‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ रेलवे स्टेशन, जिसका यह नाम अभी हाल ही में रखा गया है, किस शहर का रेलवे स्टेशन है?

Which city is served by the newly named 'Virangana Laxmibai' railway station?

A: ग्वालियर
B: झांसी
C: इंदौर
D: इटारसी

Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 14 Question No. 1

Answer : B: झांसी (Jhansi)

'वीरांगना लक्ष्मीबाई' रेलवे स्टेशन, जिसका यह नाम अभी हाल ही में रखा गया है, किस शहर का रेलवे स्टेशन है? इसका सही जवाब है–झांसी। सही जवाब भेजने के लिए आपको विकल्प B चुनना होगा। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर 29 दिसंबर 2021 को उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन प्रमुख स्टेशन इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम दे चुकी है।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Veerangana Lakshmibai Railway Station