वेंचुरी मीटर से क्या ज्ञात करते हैं?
(A) तरल के प्रवाह की दर
(B) तरल दाब
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) तरल घनत्व
Answer : तरल के प्रवाह की दर
Explanation : किसी पाइप में द्रव की प्रवाह गति मापने के लिए वेंचुरी मीटर (venturi meter) का प्रयोग किया जाता है। यह तत्वत: एक छोटा पाइप है जो मध्य में अनुप्रस्थ काट (क्रॉस-सेक्शन) का निर्माण करने वाले छोटे हिस्से के साथ दो शंक्वाकार भागों से मिलकर बना है। इसका सदैव इस प्रकार प्रयोग किया जाता है जिससे प्रवाह का ऊपरी भाग छोटे शंक्वाकार भाग से बाहर निकलता है जबकि प्रवाह का निचला भाग लम्बे मार्ग द्वारा बाहर निकलता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आविष्कार और आविष्कारक, सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams