वह कौन सा जीव है जो न ही भोजन और न ही पानी पीता है?
(A) मैलपीगो
(B) मेंढक
(C) केचुआ
(D) जुगनू कीट
Question Asked : IAS Interview Questions
Answer : जुगनू कीट (Firefly insect)
वह जुगनू जीव है जो न ही भोजन और न ही पानी पीता है। जुगनू कीट की खोज वर्ष 1667 में वैज्ञानिक रॉबर्ट बायल ने की थी। पहले यह माना जाता था कि जुगनुओं के शरीर में फास्फोरस होता है, जिसकी वजह से यह चमकते हैं, परंतु इटली के वैज्ञानिकों ने सिद्ध किया कि जुगनू की चमक फास्फोरस से नहीं, बल्कि ल्युसिफेरेस नामक प्रोटीनों के कारण होता है। मादा जुगनू के पंख नहीं होते हैं इसलिए वह एक जगह ही चमकते हैं, जबकि नर जुगनू उड़ते हुए चमकते हैं। यही कारण है जिससे उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। अधिक रोशनी से चमकने वाले जुगनू अधिकांश वेस्टइंडीज और दक्षिणी अमेरिका में पाए जाते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams