वीडियो KYC सुविधा किस बैंक ने शुरू की है?

(A) PNB बैंक
(B) IDBI बैंक
(C) SBI बैंक
(D) ICICI बैंक

Answer : IDBI बैंक

Explanation : वीडियो KYC सुविधा IDBI बैंक ने शुरू की है। IDBI Bank ने बचत खाता खोलने के लिए वीडियो अकाउंट ओपनिंग (VAO) की सुविधा की शुरुआत 5 जनवरी 2021 से कर दी है। इस सुविधा में ग्राहक घर या ऑफिस में बैठे बैठे अकाउंट खोल सकता है। इसके लिए ग्राहक को किसी तरह का फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती और न ही ब्रांच जाकर किसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। IDBI Bank के मुताबिक VAO पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस सुविधा है।

Video-KYC से कैसे खोलें सेविंग अकाउंट–
1. सबसे पहले आपको IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in. पर जाना है।
2. इसमें आपको video KYC ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसरे बाग video KYC link खुलेगा।
3. इसके बाद आप एक नए पेज पर चले जाएंगे। सारी जानकारियां भरें continue को क्लिक करें।
4. फिर अपना PAN भरकर continue पर क्लिक करें।
5. आपको ई-मेल पर एक OTP मिलेगा उसे भर दें।
6. अपनी निजी जानकारियां भरें।
7. अकाउंट डिटेल्स भरे और continue को क्लिक करें, आपकी एप्लीकेशन पूरी हो गई।
Tags : जम्मू-कश्मीर
Related Questions
Web Title : Video Kyc Suvidha Kis Bank Ne Shuru Ki Hai