विदेशी फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?

(A) अशोक वाजपेयी
(B) सुचित्रा सेन
(C) मृदुला गर्ग
(D) डा. विश्वनाथ त्रिपाठी

Answer : सुचित्रा सेन

Explanation : विदेशी फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री सुचित्रा सेन थी। बंगाली एवं हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन का 6 अप्रैल 1931 में बांग्लादेश के पाबना में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1952 में बांग्ला फिल्म सारे चतुर से करियर की शुरुआत की। 1955 में फिल्म ‘देवदास’ से बालीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई। साल 1953 से 1978 के बीच सुचित्र ने हिंदी और बांग्ला मिलाकर लगभग 61 फिल्में कीं। 1963 में मास्को फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं। उनकी उल्लेखनीय बंगला फिल्मों में कुछ है हरानो सुर, सप्तोपदी, दीप जोले जाए, उत्तर फाल्गुनी, अग्निपरीक्षा, गृह प्रवेश, शापमोचन, सबार ओपोरे अन्नपूर्ण मंदिर, सागरिका, शिल्पी, एकती रात, पथे होलो देरी, चंद्र नाथ, जीवन तृष्णा, सूर्यातोरण, इंद्राणी, सतीहारा विपाशा, गृहदाह और नवरंग आदि। 1972 में पद्मश्री से सम्मानित हुईं। 17 जनवरी, 2014 को उनका निधन हो गया।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Related Questions
Web Title : Videshi Film Festival Me Award Pane Wali Pehli Bhartiya Abhinetri Kaun Thi