विदेशी पंचाट क्या है?

विश्व बैंक ने राष्ट्रों के नागरिकों के निवेश संबंधी झगड़े सुलझाने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र की स्थापना की है, जिसका नाम ‘निवेश विवादों को सुलझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र’ (ICSID : International Centre of Settlement of Investment Disputes) है। इसकी स्थापना 1966 में की गई थी। इस केंद्र ने बहुत-से अंतर्राष्ट्रीय निवेश झगड़े सुलझाने में, यथा– भारत पाकिस्तान के बीच नदी जल विवाद, मिस्त्र और इंग्लैंड में स्वेज नहर का विवाद, आदि के मामले में सफलतापूर्वक मध्यस्थ्ता की थी। ध्यातव्य है कि भारत, विश्व बैंक समूह के इस संस्था का सदस्य नहीं है। इसकी सदस्य संख्या 161 है। 161वां सदस्य कोसोवो (Kosovo) है।

Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : videshi panchat kya hai