विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा कितनी है 2022

(A) 28 लाख
(B) 30 लाख
(C) 35 लाख
(D) 40 लाख

Question Asked : SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2011

Answer : 40 लाख

Explanation : विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा 40 लाख है। चुनाव आयोग ने वर्ष 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी। इसी तरह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की खर्च सीमा 70 लाख से बढ़ाकर अब 95 लाख रुपये कर दी है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग को देखते हुए खर्च सीमा में वृद्धि की है। आयोग के मुताबिक, 2014 के मुकाबले सभी राज्यों में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। साथ ही महंगाई भी काफी बढ़ी है। आयोग ने इसे लेकर उच्च स्तरीय समिति भी गठित की थी, जिसकी सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए बड़े राज्यों में प्रत्याशी 95 लाख और छोटे राज्यों में 75 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे। इससे पूर्व यह सीमा क्रमश: 70 लाख और 54 लाख रुपये थी। विधानसभा चुनाव के मामले में पुनरीक्षित खर्च बड़े राज्यों के लिए 28 लाख के बजाय 40 लाख होगा। छोटे राज्यों में अधिकतम खर्च सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 28 लाख रुपये की गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, यह सीमा आने वाले सभी चुनावों में लागू होगी। यानी वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रत्याशी अब ज्यादा खर्च कर सकेंगे।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vidhan Sabha Chunav Mein Kharch Ki Seema Kitni Hai