विधुत हीटर में तार की कुंडली किस तत्व की बनी होती है?

(A) टंगस्टन
(B) नाइक्रोम
(C) कांसा
(D) इस्पात

Question Asked : SSC CHSL Tier 2016

Answer : नाइक्रोम

चूंकि नाइक्रोम तार की प्रवृत्ति उच्च गलनांक अर्थात् उच्च तापमान सह्य व मजबूत होती है। जैसे-जैसे इसका तापमान बढ़ता है, नाइक्रोम (80% निकिल — 20% क्रोमियम) का प्रतिरोध बढ़ता जाता है। यह जल्द ही गर्म हो जाता है। इसीलिए इसका उपयोग घरेलू तथा औद्योगिक तापकों, भट्टीयों हेयर ड्रायर, टोस्टर आदि में होता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vidyut Heater Mein Taar Ki Kundali Kis Tatva Ki Bani Hoti Hai