विद्युत उपकरण में ‘अर्थ’ का उपयोग होता है?

(A) खर्च को कम करने के लिये
(B) क्योंकि उपकरण 3 फेज में काम करते हैं
(C) सुरक्षा के लिये
(D) फ्यूज के रूप में

Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re-exam 2013 27-04-2014]

Answer : सुरक्षा के लिये

विद्युत उपकरण में अर्थ का उपयोग सुरक्षा के लिये होता है। विद्युत उपकरण में अर्थ (अर्थिंग) का कनेक्शन इसलिए किया जाता है ​ताकि उपकरण जीवित परिपथ (live circuit) से संबंध होने से पहले पृथ्वी से जुड़ सके। जिससे अतिरिक्त वोल्टेज का नियंत्रण हो सके। इसका उपयोग सुरक्षा के लिये होता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी विद्युत धारा चुंबकत्व
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vidyut Upkaran Mein Earth Ka Upyog Hota Hai