विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1326
(B) 1336
(C) 1332
(D) 1346

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2008]

Answer : 1336

1335 ई. में जब मुदरा के गवर्नर जलालुद्दीन ने अपने को स्वतंत्र घोषित किया तो समस्त दक्षिण में तुगलक शासन के विरुद्ध विद्रोह की ज्वाला भड़क उठी। मुहम्मद तुगलक ने हरिहर और बुक्का को तुगलक सेनापति के रूप में दक्षिण भेजा और उन्होने कम्पि​ली के विद्रोह का किया हरिहर और बुक्का दोनों ही विद्यारण्य नामक एक संत के प्रभाव में आये और उन्होंने 1336 ई. में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की। ये दोनों संगम के पुत्र थे और अपने पिता के नमा पर अपने वंश का नाम संगम वंश रखा। इन्हें माधव विद्यारण्य और उनके भाई प्रसिद्ध वेदस सायण से काफी प्रेरणा मिली थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vijayanagar Samrajya Ki Sthapna Kab Hui Thi