विजयनगर शहर किस नदी पर स्थित था?

(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) तुंगभद्रा
(D) पेन्नार

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]

Answer : तुंगभद्रा

1336 ई. में हरिहर एवं बुक्का ने माधव विद्यारण्य तथा सायण की प्रेरणा से विजय नगर की नीवं डाली और अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कर दी। हरिहर एवं बुक्का बंधु संगम के पुत्र थे और उन्होंने अपने पिता के नाम पर ही अपने वंश की स्थापना की। अत: 1336 ई. में स्थापित विजय नगर के पहले वंश को संगम वंश कहा जाता है। विजय नगर की स्थापना की परिस्थितियों और उनके संस्थापकों की मूल उत्पत्ति के संबंध में बड़ा विवाद है कुद विद्वानों का कहना है कि पहले वे काकतीयों के अधिकार थे और काकतीय वंश के पतन के बाद उन्होंने कम्पिली राज्य की सेवा स्वीकार कर ली थी जहां से वे बंदी बनाकर दिल्ली ले जाए गये। इस संबंध में दूसरे विद्वानों का कहना है कि वे होयसलों के सामंत शासक थे और मूलत: कर्नाटक के रहने वाले थे। इनकी मूल उपाधि चाहे जो भी रही हो किंतु यह सच है कि 1336 ई. में हरिहर एवं बुक्का विजय नगर के प्रथम राजवंश (संगम वंश) के संस्थापक थे। विजय नगर तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vijayanagar Shahar Kis Nadi Par Sthit Tha