विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
(A) हरिहर प्रथम
(B) बुक्का प्रथम
(C) कृष्णदेवराय
(D) सालुव नरसिंह
Explanation : विजयनगर के बुक्का प्रथम शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा था। बुक्का प्रथम (1356-77) ने वेद मार्ग प्रतिष्ठापक की उपाधि धारण की तथा मद्रा को अपने साम्राज्य में मिला लिया। इसने एक दूत मण्डल चीन भेजा था। बुक्का प्रथम ने मदा की विजय की थी, जिसका वर्णन गंगा देवी की 'मदुरा विजयम्' नामक कृति में उल्लिखित है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams