विजयनगर साम्राज्य में महिलाओं की स्थिति कैसी थी?

(A) कुश्ती में निपुण
(B) ज्योतिषशास्त्र में निपुण
(C) लेखाकरण में निपुण
(D) उक्त सभी में निपुण

Answer : उक्त सभी में निपुण

Explanation : पुर्तगाली लेखक नूनिज के अनुसार, विजयनगर साम्राज्य में महिलाएं कुश्ती, ज्योतिषशास्त्र, लेखाकरण तथा भविष्यवाणी आदि के क्षेत्रों में निपुण थीं। इसके अतिरिक्त महिलाएँ न्यायाधीश, अंगरक्षक व पहरेदार, नृत्य व गायन-वादन आदि की भी भूमिका निभाती थीं। महिला आय-व्यय की गणना में भी कुशल होती थी। विजयनगर साम्राज्य की स्त्रियों की दशा काफी अच्छी थी। समाज में पर्दा प्रथा का प्रचलन नहीं था, जबकि सती प्रथा का उल्लेख मिलता है। विधवा विवाह मान्य था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vijaynagar Samrajya Mein Mahilaon Ki Sthiti Kaisi Thi