विकास वित्त संस्थान (NABFID) के अध्यक्ष कौन बने है?

(A) निर्मला सीतारमण
(B) केवी कामथ
(C) शक्तिकांत दास
(D) टी रविशंकर

Answer : केवी कामथ

Explanation : विकास वित्त संस्थान (NABFID) के अध्यक्ष कौन बने है। केंद्र सरकार ने 27 अक्टूबर 2021 को दिग्गज बैंकर केवी कामत को नवगठित 20 हजार करोड़ रुपये के विकास वित्त संस्थान एनएबीएफआईडी (राष्ट्रीय वित्तीय अवसंरचना एवं विकास बैंक) का चेयरपर्सन नियुक्त किया। केंद्र का उद्देश्य इस पहल के जरिए कोष के संकट का सामना कर रहे बुनियादी ढांचा क्षेत्र को निवेश उपलब्ध कराना है। संसद ने इसी साल मार्च में एनएबीएफआईडी विधेयक, 2021 को मंजूरी दी थी। यह बैंक भारत में लम्बे समय के लिए बुनियादी ढांचा क्षेत्र को वित्तीय मदद देगा।

अपने मित्रों के बीच केवी के नाम से प्रसिद्ध 73 वर्षीय केवी कामत ने अपने करियर की शुरुआत 1971 में तत्कालीन विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) आईसीआईसीआई में की थी। साल 2008 में जब आईसीआईसीआई बैंक 'रन-ऑन' की व्यापक अफवाहों की चपेट में था, तब कामत ने आगे आकर नेतृत्व किया था और इसके पूर्ण बदलाव में अहम भूमिका निभाई थी। आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र कामत दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के बोर्ड में गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। वह ब्रिक्स देशों की ओर से गठित न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के पहले अध्यक्ष रहे हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vikas Vitt Sansthan Ke Adhyaksh Kaun Bane Hain