विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र संस्थान कहां स्थित है?

(A) कन्याकुमारी
(B) सलेम
(C) हैदराबाद
(D) तिरुवनंतपुरम

Question Asked : उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019

Answer : तिरुवनंतपुरम

Explanation : विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र संस्थान तिरुवनंतपुरम में स्थित है। केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित वीएसएससी में उपग्रह प्रक्षेपण वाहन और साउंडिंग रॉकेट के डिजाइन तथा विकास से संबंधित गतिविधियों संचालित कर उन्हें प्रक्षेपण क्रियाकलापों के लिए तैयार किया जाता है। डॉ.साराभाई भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक के रूप में जाने जाते थेः वे एक महान संस्था बिल्डर थे और विविध क्षेत्रों में बड़ी संख्या में संस्थानों को स्थापित या स्थापित करने के लिए मदद की। उन्होंने अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।डॉ होमी जहांगीर भाभा, जो भारत के परमाणु विज्ञान कार्यक्रम के जनक के रूप में व्यापक रूप से प्रख्यात हैं, डॉ साराभाई के समर्थन से भारत के पहले राकेट प्रमोचन केंद्र की स्थापना की गई । यह केंद्र मुख्य रूप से भूमध्य रेखा के लिए अपनी निकटता के कारण अरब सागर की तट पर तिरुवनंतपुरम के निकट थुम्बा में स्थापित किया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vikram Sarabhai Antariksh Kendra Sansthan Kahan Sthit Hai