विंटर चेरी नाम से कौन सा औषधीय पौधा जाना जाता है?

(A) अश्वगंधा
(B) गुलाब
(C) लिली
(D) चांदनी

Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

Answer : अश्वगंधा

Explanation : विंटर चेरी के नाम से 'अश्वगंधा' औषधीय पौधा जाना जाता है। जिसकी पत्तियों से अनिद्रा/अच्छी नींद में राहत मिलती हैं। इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर प्रयोग करने से इसका अर्क अच्छी नींद में सहायक होता है, क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में ड्राई – इथाइल ग्लाइकोल (TEG) होता है। अवश्गंधा (Withania somnifera) पौधा से आयुर्वेदिक औषधि बनती है। अश्वगंधा आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से कफ-वात शामक, बल्यकारक, रसायन, बाजीकरण ,नाड़ी-बलकारक, दीपन, पुष्टिकारक और धातुवर्धक होता है। सभी जड़ी बूटियों में से अश्वगंधा सबसे अधिक प्रसिद्ध जड़ी बूटी मानी जाती है। शोधकर्ताओं के अनुसार तनाव और चिंता के लक्षणों को दूर करने के लिए अश्वगंधा सबसे अधिक फायदेमंद साबित होता है।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vinter Cheri Naam Se Kaun Sa Aushadhiya Paudha Jana Jata Hai