विश्नोई जाति के लोग किस वृक्ष की पूजा करते हैं?

(A) नीम
(B) रोहिडा
(C) बबूल
(D) शमी

Answer : शमी (खेजड़ी)

Explanation : विश्नोई जाति के लोग शमी (खेजड़ी) वृक्ष की पूजा करते हैं। इसका व्यापारिक नाम कांडी है और अंग्रेजी में इसे प्रोसोपिस सिनेरेरिया कहा जाता है। खेजड़ी थार के मरुस्थल एवं अन्य स्थानों में पाया जाता है। इसे खेजड़ी, जांट/जांटी, सांगरी (राजस्थान), छोंकरा (उत्तर प्रदेश), जंड (पंजाबी), कांडी (सिंध), वण्णि (तमिल), शमी, सुमरी (गुजराती) आदि नामों से जाना जाता है। इसका व्यापारिक नाम कांडी है। यह वृक्ष विभिन्न देशों में पाया जाता है जहाँ इसके अलग अलग नाम हैं। खेजड़ी का फल सांगरी कहलाता है, जिसकी सब्जी बनाई जाती है। यह फल सूखने पर खोखा कहलाता है जो सूखा मेवा है।
Related Questions
Web Title : Vishnoi Jati Ke Log Kis Vrksh Ki Puja Karte Hain