विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

World Autism Awareness Day is observed on

(A) 2 अक्टूबर
(B) 22 अगस्त
(C) 2 अप्रैल
(D) 2 फरवरी

Answer : 2 अप्रैल

विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2 अप्रैल को मनाया जाता है। ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस’ (World Autism Awareness Day) का उद्देश्य ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चों तथा बड़ों के जीवन में सुधार हेतु कदम उठाना और उन्हें सार्थक जीवन व्यतीत करने में मदद करना है। विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस वर्ष 2019 की मुख्य विषय (Theme)-‘Employment: The Autism Advantage’ थी। सनद रहे कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 18 दिसंबर, 2007 को 2 अप्रैल के दिन को ‘विश्व ऑटिज्य जागरूकता दिवस’ घोषित किया गया था। क्या होता है ऑटिज्म? ऑटिज्म एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो ज्यादातर बच्चों में शुरू के ही तीन साल में दिखने लगता है। ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों में तीन तरह के विकास बहुत धीमी गति से होते हैं जिन्हें ट्रायड ऑफ इम्पेयरमेंट कहते हैं। ये वर्बल या नॉन वर्बल कम्युनिकेशन, सोशल इंटरेक्शन, इमेजिनेशन हैं।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishv Autism Jagrukta Divas Kab Manaya Jata Hai