विश्व का पहला कृत्रिम उपग्रह छोड़ा गया?

World's first artificial satellite was launched by

(A) सोवियत यूनियन द्वारा
(B) अमेरिका द्वारा
(C) फ्रांस द्वारा
(D) जर्मनी द्वारा

asked-questions
Question Asked : SSC FCI EXAM, 2012

Answer : सोवियत यूनियन द्वारा

विश्व का पहला कृत्रिम उपग्रह सोवियत यूनियन द्वारा छोड़ा गया था। स्पुतनिक-I विश्व का प्रथम कृत्रिम उपग्रह है जिसे सोवियत यूनियन द्वारा 4 अक्टूबर, 1957 में पृथ्वी की कक्षा (Earth's Orbit) में भेजा गया था। इस उपग्रह का वज़न क़रीब 84 किलोग्राम था और इसे पृथ्वी की निचली कक्षा मे स्थापित किया गया था। ‘स्पुतनिक‘ को कजाकिस्तान के बैकानूर अंतरिक्ष प्रक्षेपण केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया था। इस उपग्रह ने 29000 किमी/प्रति घंटा की गति से यात्रा की थी, तथा पृथ्वी की एक परिक्रमा के लिए 96.2 मिनिट लिये थे। इस उपग्रह ने 20.005 तथा 40.002 मेगा हर्टज पर रेडीयो संकेत भेजे थे।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishv Ka Pahla Kritrim Upgrah Chhoda Gaya