विश्व की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी कौन थी?

(A) हर्षा चावड़ा
(B) लुईस जॉय ब्राउन
(C) एंडी लुई गार्सिया
(D) कनुप्रिया अग्रवाल

Answer : लुईस जॉय ब्राउन

Explanation : विश्व की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी लुईस जॉय ब्राउन थी। इसका जन्‍म 25 जुलाई 1978 को हुआ था। इसीलिये 25 जुलाई को विश्व आइवीएफ दिवस के रूप में मनाया जाता है। टेस्ट ट्यूब बेबी की प्रकिया को इन विट्रो फर्टिलाइजेशन कहा जाता है। लैटिन शब्द में विट्रो का मतलब ग्‍लास में है। दुनिया का दूसरा टेस्‍ट ट्यूब बेबी लुइस के 67 दिन भारत में जन्‍मा था यानि 6 अगस्त 1986 को भारत का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी आईवीएफ तकनीक से हर्षा चावड़ा का जन्म हुआ था। टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक के जनक डा. राबर्ट एडवर्ड है।1978 से लेकर अबतक करीब 50 लाख से ज्‍यादा टेस्‍ट ट्यूब शिशु जन्‍म ले चुके हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishv Ki Pehli Test Tube Baby Kaun Thi