विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं?

(A) प्राचीन मोड़दार पर्वत
(B) नवीन मोड़दार पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत

Answer : नवीन मोड़दार पर्वत

Explanation : विश्व की सबसे ऊंची चोटियां नवीन मोड़दार पर्वतों में पायी जाती हैं। नवीन मोड़दार या वलित पर्वतों की उत्पत्ति सम्पीड़न की शक्ति द्वारा हुई है। वलित पर्वत के उदाहरण हैं हिमालय, अल्पाइन पर्वत समूह, रॉकीज, एटलस आदि। ज्ञातव्य है ​कि मोड़दार पर्वत पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों द्वारा धरातलीय चट्टानों में मोड़ या वलन पड़ने के परिणामस्वरूप बने हुए पर्वतों को कहते हैं। यूरोप के आल्प्स, दक्षिण अमेरिका के एण्डीज व भारत की अरावली शृंखला आदि मोड़दार पर्वत के उदाहरण है। विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट '8844 मीटर' है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishv Ki Sabse Unchi Chotiya Kis Prakar Ke Parvato Mein Paye Jate Hain