विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2022 की थीम क्या है?
(A) लोगों के लिए आर्द्रभूमि
(B) पृथ्वी के लिए आर्द्रभूमि कार्रवाई
(C) लोगों और प्रकृति के लिए आर्द्रभूमि कार्रवाई
(D) प्रकृति के लिए आवश्यक कार्रवाई
Answer : 'लोगों और प्रकृति के लिए आर्द्रभूमि कार्रवाई (Wetlands Action for People and Nature)'
Explanation : विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2022 की थीम 'लोगों और प्रकृति के लिए आर्द्रभूमि कार्रवाई (Wetlands Action for People and Nature)' है। विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) हर साल 2 फरवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग का सामना करने में आर्द्रभूमि जैसे दलदल तथा मंग्रोव के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। पहली बार विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी, 1997 को रामसर सम्मलेन के 16 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया था। उसी के बाद से यह दिवस साल 1997 से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। नमी या दलदली भूमि वाले क्षेत्र को आर्द्रभूमि या वेटलैंड कहा जाता है। आपको बता दे कि आर्द्रभूमि एक ऐसा स्थान है जहां पौधे और पशु प्रजातियों की घनी विविधता पाई जाती है और ये जैव विविधता से भी समृद्ध होता हैं। ये ऐसे भूमि क्षेत्र हैं जो हमेशा या मौसम में संतृप्त या जलमंगन रहते हैं। आर्द्रभूमि जल को प्रदूषण से मुक्त बनाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams