विश्व बैंक के उद्देश्य क्या है?

(A) अल्पविकसित राष्ट्रों का विकास करना
(B) युद्ध से ध्वस्त अर्थव्यवस्थाओं का पुनर्निर्माण
(C) आवश्यक योजनाओं के लिए ऋण देना
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : 'विश्व बैंक' की स्थापना का विचार जुलाई 1944 में ब्रटेन वुड्स न्यूहेम्पशायर (संयुक्त राष्ट्र अमेरिका) में 'संयुक्त राष्ट्र मुद्रा एवं वित्त सम्मेलन' (United Nations Monetary & Finance Conference) के दौरान रखा गया। 27 दिसंबर, 1945 को इसका विधिवत् उद्घाटन हुआ और जून 1946 से इसने कार्य करना प्रारंभ कर दिया। 'विश्व बैंक' (World Bank) पांच संस्थाओं का समूह हैं-अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (IBRD), अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IEC), अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA), निवेश संबंधी विवादों के निपटारे के लिए निर्मित अंतरराष्ट्रीय केंद्र (ICSID) और बहुपक्षीय निवेश प्रत्याभूति एजेंसी (MLEA)।

विश्व बैंक के उद्देश्य हैं–
1. अल्पविकसित राष्ट्रों को पर्याप्त मात्रा में मौद्रिक एवं औद्योगिक सहायता देकर उनके तीन आर्थिक विकास को संभव बनाना।
2. युद्ध में ध्वस्त अर्थव्यवस्थाओं को पुनर्निर्माण की सहायता देकर उनकी अर्थव्यवस्था को संतुलित करना।
3. व्यक्तिगत तथा संस्थागत निवेशकर्ताओं के रूप में सम्मिलित होकर सदस्य राष्ट्रों में गैर-सरकारी निवेश न होने की स्थिति में उस पूँजी की कमी को अपने कोष, अपने दूसरे साधनों में से कर्ज के रूप में देकर पूरा करना।
4. आवश्यक योजनाओं के लिए ऋण देना अथवा ऋण की गारंटी देना।
5. निवेश को प्रोत्साहित करके, उत्पादनशीलता में बढ़ोतरी करके तथा अपने-अपने क्षेत्रों में श्रमिकों के जीवन-स्तर तथा काम की शर्तों को बेहतर बनाकर, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के दीर्घकालीन संतुलित विकास को प्रोत्साहित करना तथा भुगतान के अंतर में संतुलन स्थापित करना।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Bank Ke Uddeshya Kya Hai