विश्व बैंक की स्थापना कब की गई थी?
(A) वर्ष 1944
(B) वर्ष 1956
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1988
Question Asked : MPPCS (Pre) 2006, Uttarakhand PCS (Pre) 2016
Explanation : विश्व बैंक की स्थापना वर्ष 1944 में की गई थी। परंतु इसने वास्तव में वर्ष 1946 से कार्य करना शुरु किया। इसका मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी में है। विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना एक साथ 1944 में ब्रेटन वुड्स सम्मेलन के दौरान हुई थी। उस समय इसका मकसद द्वितीय विश्व युद्ध और विश्ववयापी आर्थिक मंदी से जूझ रहे देशों में आई आर्थिक मंदी से निपटना था। इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता देना है। विश्व बैंक देशो को वित्त और वित्तीय सलाह देता है। भारत ने भी कई प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक से कर्ज लिया हैं। विश्व बैंक बांध, सड़क, इलैक्ट्रिक्ल ग्रिड, सिंचाई सुविधाओं के लिए देशों को लोन देता है। 1956 में इंटरनैशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन के गठन के बाद बैंक विकासशील देशों में विकास योजनाओं के लिए निजी कंपनियों को भी लोन देने लगा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, विश्व बैंक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams