विश्व का सबसे जहरीला साँप कौन सा है?

(A) ब्लैक माम्बा
(B) बेल्चर सी स्नेक
(C) किंग कोबरा
(D) ब्लू करैत स्नेक

snake
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

Answer : बेल्चर सी स्नेक (King cobra)

विश्व का सबसे जहरीला साँप बेल्चर सी स्नेक है। इसके ज़हर की कुछ मिलीग्राम बुँदे ही 1000 इंसानो की मौत के लिए काफी है। इसलिए यह पहले स्थान पर है। यह ईस्ट एशिया और नॉर्थन ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है। चूंकि गहरे पानी का जीव होने की वजह से लोग कम ही इसका शिकार बनते है। जबकि दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया में पाया जाने वाला ब्लू करैत स्नेक सांप है। अगर गलती से इसने किसी को काट लिया तो 1 मिनट से पहले मौत होना तय है। यह इंसानों को काटने से बचता है लेकिन दुसरे सांपों को शिकार बनाने में माहिर है। जबकि किंग कोबरा सांप भारत में पाया जाना वाला सबसे जहरीला सांप है इससे लोग जितना डरते है उतना शायद किसी से नहीं। भारत में इस सांप की पूजा भी की जाती है लेकिन हर साल करीब 15 हजार लोग इतने डसने का शिकार हो जाते है।
Tags : जन्तु विज्ञान रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ka Sabse Jahrila Saap Konsa Hai