विश्व का सबसे सस्ता शहर कौन सा है 2022

(A) तेल अवीव
(B) त्रिपोली
(C) दमिश्क
(D) उज्बेकिस्तान

Answer : दमिश्क

Explanation : विश्व का सबसे सस्ता शहर दमिश्क है, जबकि इजरायल की राजधानी तेल अवीव सबसे मंहगा शहर है। इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 173 शहरों के सर्वे में सबसे निचले पायदान पर सीरिया की राजधानी दमिश्क है। सीरिया पिछले कुछ साल से युद्ध से जूझ रहा है। इसके बाद लीबिया की राजधानी त्रिपोली का नंबर है। यह शहर भी तानाशाह गद्दाफी की मौत के बाद गृहयुद्ध की आग में घिरा रहा है। इस लिस्ट में नीचे से तीसरे नंबर पर उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद है, जबकि चौथे पर ट्यूनिस और पांचवे पर अल्माटी है।

इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने इसके लिए अगस्त और सितंबर 2021 में डेटा इकट्ठा किया गया था। सर्वे में शामिल शहरों में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण यातायात काफी महंगा हुआ है। इतना ही नहीं, पेरिस, सिंगापुर, ज्यूरिख और हॉन्ग कॉन्ग में भी रहने-खाने की कीमतें काफी तेजी से बढ़ रही हैं। ईआईयू के वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स में पेरिस और सिंगापुर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं, उसके बाद ज्यूरिख और हांगकांग का स्थान रहा। वहीं न्यूयॉर्क छठे स्थान पर, जिनेवा सातवें, आठवें स्थान पर कोपेनहेगन, नौवें में लॉस एंजिल्स और 10वें स्थान पर जापान का ओसाका है।
Related Questions
Web Title : Vishwa Ka Sabse Sasta Shahar Kaun Sa Hai