विश्व का सर्वाधिक शोर युक्त शहर कौन सा है?

(A) दिल्ली,भारत
(B) ग्वांगझोउ,चीन
(C) ढाका, बांग्लादेश
(D) मुंबई, भारत

Answer : ढाका, बांग्लादेश

Explanation : विश्व का सर्वाधिक शोर युक्त शहर बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा प्रकाशित ‘एनुअल फ्रंटियर रिपोर्ट, 2022’ ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका को विश्व स्तर पर सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर के रूप में स्थान दिया गया है। उसके अनुसार, ढाका शहर में 2021 में सबसे उच्चतम स्तर, 119 डेसिबल (dB) का ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया था। उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद 114 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रहा। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तीसरे स्थान पर है, जहां अधिकतम ध्वनि प्रदूषण 105 डेसिबल (dB) है। एनुअल फ्रंटियर रिपोर्ट में दुनिया के कुल 61 शहरों को शामिल किया, जिनमें से 13 शहर दक्षिण एशिया से हैं, जबकि 5 भारत के हैं। भारत के अन्य चार सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में कोलकाता (89 dB), आसनसोल (89 dB), जयपुर (84 dB) और दिल्ली (83 dB) है।

सनद रहे कि डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि 70 db से अधिक की आवृत्ति के साथ ध्वनि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानी जाती है। आवासीय क्षेत्रों के लिए, 55 dB की ध्वनि सीमा मानक है, जबकि यातायात और व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए, यह सीमा 70 dB है।
Tags : चीन
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ka Sarvadhik Shor Yukt Shahar Kon Sa Hai