विश्व का सर्वाधिक तेल भंडार वाला देश कौनसा है?

(A) वेनेजुएला
(B) सऊदी अरब
(C) ईरान
(D) इराक

Question Asked : UPPSC 1993

Answer : वेनेजुएला

विश्व का सर्वाधिक तेल भंडार वाला देश वेनेजुएला है। वेनेजुएला के पास सर्वाधिक 297 अरब बैरल का तेल भंडार है, जो सउदी अरब के कुल तेल भंडार से अधिक है। वेनेजुएला के पास वर्ष 2010 के अंत तक 217 अरब बैरल तेल का भंडार था। विश्व में 4 शीर्ष पेट्रोलियम भंडारक राष्ट्र, प्रथम वेनेजुएला, द्वितीय सऊदी अरब, तृतीय इराक, चतुर्थ कुवैत हैं तथा विश्व के चार शीर्ष पेट्रो​लियम उत्पादक राष्ट्र प्रथम सऊदी अरब, द्वितीय रूस, तृतीय अमेरिका, चतुर्थ ईरान हैं। पेट्रोलियम टर्शियरी युग की जलज अवसादी शैलों का चट्टानी तेल है जो हाइड्रो-कार्बन यौगिकों का मिश्रण है। इससे पेट्रोल, डीजल, ईथर, गैसोलीन, मिट्टी का तेल, चिकनाई तेल एवं मोम बनाया जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का आर्थिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ka Sarvadhik Tel Bhandar Wala Desh Konsa Ha