विश्व कला संग्रह का भंडार किसे कहा जाता है?

(A) भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार
(B) राष्ट्रीय संग्रहायल
(C) राष्ट्रीय आधुनिक कला ​दीर्घा
(D) सालारजंग संग्रहालय

Answer : सालारजंग संग्रहालय

Explanation : सालारजंग संग्रहालय को विश्व कला संग्रहों का भंडार कहा जाता है। यह भारत के हैदराबाद में स्थित है। सालारजंग संग्रहालय दरअसल अभिजातों के एक परिवार की तीन पीढ़ियों का संग्रह है, जो हैदराबाद के निजामों के प्रधानमंत्री रहे। सालार जंग परिवार दुनियाभर से कलात्मक वस्तुओं के संग्रह के लिए चर्चित रहा है। जिसकी परंपरा सालार जंग प्रथम नवाब मीर तुराब अली खान के जमाने से आरंभ हुई। 16 दिसंबर, 1951 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने यह संग्रहालय जनता के लिए खोला। संग्रहालय की देखरेख 1958 तक सालार जंग स्टेट कमेटी द्वारा की जा रही। उसके बाद सालार जंग परिवार ने पूरा संग्रह भारत सरकार को दान कर दिया। वर्ष 1961 में संसद द्वारा पास एक कानून के द्वारा सालार जंग संग्रहालय को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया और उसके बाद से इसका प्रबंधन प्रदेश के राज्यपाल की अध्यक्षता में एक बोर्ड द्वारा किया जाता है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Kala Sangrah Ka Bhandar Kise Kaha Jata Hai