विश्व की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी कौनसी है?
(A) RAW, भारत
(B) MOSSAD, इजराइल
(C) MSS, चीन
(D) CIA, अमेरिका
विश्व की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी सीआईए है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA यानी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी की स्थापना साल 1947 में हुई थी। इसका मुख्यालय वाशिंगटन के पास वर्जीनिया में है। सीआईए को अमेरिका ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा सक्षम और ताकतवर मानी जाती है। सीआईए के अलावा अमेरिका में तीन एजेंसियां एनएसए, डीआईए और एफबीआई हैं। सीआईए का काम साइबर क्राइम, आतंकवाद रोकने समेत विदेशों से सूचना एकत्रित करना है। 2013 में वाशिंगटन पोस्ट ने सीआईए को सबसे ज्यादा बजट वाली खुफिया एजेंसी बताया था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams