विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(A) ब्राजील
(B) पेरू
(C) अर्जेंटीना
(D) भारत
Question Asked : SSC CHSL 2015
Answer : ब्राजील (Brazil)
विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश ब्राजील है। यह दुनिया के कुल उत्पादन का 30% उत्पादन करता है। जबकि कॉफी उत्पादन में भारत का विश्व में छठवां स्थान है। भारत में कुल 8200 टन कॉफ़ी का उत्पादन होता है जिसमें से कर्नाटक राज्य में अधिकतम 53 प्रतिशत, केरल में 28 प्रतिशत और तमिलनाडु में 11 प्रतिशत उत्पादन होता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams