विश्व में सबसे ज्यादा गधे कहाँ पाए जाते हैं?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) इथोपिया

donkey

Answer : 50 लाख

Explanation : विश्व में सबसे ज्यादा गधे चीन में पाए जाते हैं। गधों की संख्‍या के हिसाब से दुनिया में पहले नंबर पर चीन दूसरे पर पाकिस्तान और तीसरे पर इथोपिया आता है। वैसे चीन में गधे की खाल की भारी मांग, इनके मांस का इस्तेमाल हेल्थ फ़ूड और पारंपरिक दवा बनाने के कारण उनकी आबादी पर संकट के बादल घिर आए हैं। यहां गधे की खाल को उबाल कर बनाए जाने वाले सुपरफ़ूड जिलेटिन, इजियाओ की कीमत 25,390 रुपये प्रति किलो तक है। इसीलिए युगांडा, तंज़ानिया, बोत्सवाना, नाइज़र, बुर्किनो फ़ासो, माली और सेनेगल ने अपने यहां से चीन को गधे बेचे पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान में गधों की संख्या 50 लाख है। इनकी बढ़ती तादात को देखते हुए पाकिस्‍तान में गधों के लिए अस्‍पताल भी बनाया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में लोगों के कमाई का जरिया भी गधे हैं। इससे वहां के लोग दिनभर में 400 से 800 तक की कमाई कर रहे हैं।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी पाकिस्तान
Related Questions
Web Title : Vishwa Me Sabse Jyada Gadhe Kahan Paye Jate Hain