विश्व में सेब का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

World's largest producer of apple in the world

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) तुर्की

Answer : चीन (China)

विश्व में सेब का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन (China) है। दूसरे और तीसरे नंबर पर अमेरिका और ​तुर्की देश है। वही भारत में शीतोष्ण फलों के कुल क्षेत्रफल का लगभग 55.0% तथा उत्पादन का 75% कृषि सेब की ही की जाती है। देश में हिमाचल प्रदेश को Apple Bowl of India की उपमा प्रदान की गई है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड सेब के प्रमुख उत्पादक राज्य है। देश के कुल सेब उत्पादन (18.84 लाख टन) में जम्मू-कश्मीर का 6.2.10% हिमाचल प्रदेश का 31.221% तथा उत्तराखंड का 4.83% का योगदान है (2014-15)। इस प्रकार ये तीनों राज्य मिलकर लगभग 9.8% सेब का उत्पादन करते हैं।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : Central and State Government Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Mein Seb Ka Sabse Bada Utpadak Desh