विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(D) 17 जुलाई
(D) 20 जून

Answer : 20 जून

Explanation : हर साल विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) 20 जून को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने यह दिन उन शरणार्थियों को समर्पित किया है, जिन्हें उनके घरों से बाहर रहने के लिए मजबूर किया गया। रिफ्यूजी (Refugee) या शरणार्थी उन्हें कहा जाता है जिन्हें आपदा, बाढ़, संघर्ष, महामारी, युद्ध, प्रताड़ना, पलायन, हिंसा इन सबमें से किसी एक कारण भी एक जगह को छोड़कर दूसरी जगह पर जाने को मजबूर होना पड़ता है। इसलिए इस दिन को मनाने का उद्देश्य नए देशों में शरणार्थियों के लिए सहानुभूति और सही सोच का निर्माण करना है।

विश्व शरणार्थी दिवस 2022 की थीम है– जो भी कहीं भी और जब भी मौजूद हो उसे सुरक्षा मांगने का अधिकार है। “Whoever. Wherever. Whenever. Everyone has the right to seek safety.” यह दिवस विगत 22 सालों से मनाया जा रहा है। सबसे पहला विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून 2001 को मनाया गया था। इस दिन का जश्न 1991 की रिफ्यूजी समझौते की 50 वीं वर्षगांठ पर मनाया गया था। शरणार्थी सम्मलेन 1951 और इसके 1967 के प्रोटोकॉल से विश्व भर के शरणार्थियों को काफी हद तक मदद मिली है। यह विश्व में केवल कानूनी उपकरण है जो शरणार्थियों के जीवन के पहलुओं को स्पष्ट रूप से कवर करता है। अगर भारत की बात की जाये तो, जब से भारत स्वतंत्र हुआ है तब से भारत सरकार ने केवल तिब्बत और श्रीलंका के कानूनी अप्रवासियों को मान्यता दी है। 12 दिसंबर 2019 को संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक पारित (citizenship amendment bill) होने के बाद, 31 दिसंबर 2014 से पहले, भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आये हिन्दू, जैन, पार्सिस, क्रिस्चियन, सिख और बुद्धिस्ट जैसे उत्पीड़त अल्पसंख्यक समुदायों के प्रवासी लोग भारतीय नागरिकता के पात्र होंगे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Sharnarthi Divas Kab Manaya Jata Hai