विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है?

World TB Day is celebrated on

(A) 24 अप्रैल
(B) 24 मार्च
(C) 25 जून
(D) 20 जून

Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

Answer : 24 मार्च

विश्व तपेदिक दिवस वैश्विक तपेदिक/क्षय महामारी उन्मूलन के प्रयासों को बढ़ाने एवं स्वास्थ्य, और तपेदिक (टीबी) के सामाजिक एवं आर्थिक परिणाम के बारे में जागरूकता प्रसारित करने के लिए प्रतिवर्ष 24 मार्च मनाया जाता है। डॉ॰ रॉबर्ट कॉख ने इसी दिन यानि 24 मार्च, 1882 को टीबी के जीवाणु की खोज की थी, जो कि टीबी उत्पति का कारण है। तपेदिक (टीबी) बैक्टीरिया (मायकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस) के कारण होने वाला एक संचारी रोग है, जो कि फेफड़ो को प्रभावित करता है, लेकिन यह अन्य हिस्सों (इतर फुफ्फुसीय टीबी) को भी प्रभावित कर सकता है। तपेदिक उपचार एवं रोकथाम के योग्य है।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Viswa Tapedik Divas