वित्त आयोग में कितने सदस्य होते हैं?
(A) कुल 4 सदस्य
(B) कुल 8 सदस्य
(C) कुल 10 सदस्य
(D) कुल 5 सदस्य
Answer : कुल 5 सदस्य (एक अध्यक्ष तथा चार अन्य सदस्य)
Explanation : वित्त आयोग में कुल 5 सदस्य (एक अध्यक्ष तथा चार अन्य सदस्य) सदस्य होते हैं। वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका गठन अनुच्छेद-280 के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष पर किया जाता है। वित्त आयोग अधिनियम 1951 (1955 में संशोधित) के अनुसार, वित्त आयोग का अध्यक्ष वह व्यक्ति होगा जिसे सार्वजनिक जीवन में पर्याप्त अनुभव हो तथा आयोग के अन्य चार सदस्यों में निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए–
• वह उच्च न्यायालय का न्यायाधीश हो या उसके समकक्ष योग्यता रखता हो।
• उसे सरकार के वित्त एवं लेख का विशेष ज्ञान हो।
• उसे वित्तीय मामलों और प्रशासन का अनुभव हो।
• उसे अर्थशास्त्र का विशेष ज्ञान हो। प्रथम वित्त आयोग का गठन वर्ष 1951 में किया गया था, जिसके अध्यक्ष केसी नियोगी थे। जबकि वर्तमान 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams