वृक्क के आकार की द्वार-कोशिकाएं किसमें होती हैं?
(A) द्विबीजी पादपों में
(B) एकबीजी पादपों में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) शैवाल (काई) में
Answer : द्विबीजी पादपों में
Explanation : द्विबीजपत्री में रक्षक कोशिकाएं किडनी के आकार की तथा एकबीजपत्री में dumbbell के आकार की होती है। जब रक्षक कोशिकाएं (guard cells) रंध्र (Stoma) के बाहरी किनारे पर बढ़ती है लेकिन आन्तरिक रूप से नहीं बढ़ती तो किडनी के आकार की कोशिकाएं उत्पन्न होती है जो दो रक्षक कोशिकाओं (guard cells) के बीच वायु (गैस) आदान-प्रदान करने के लिए रोमकूप (Pore) का निर्माण करती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams