व्यापार सुगमता सूचकांक कौन जारी करता है?

(A) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)
(B) विश्व आर्थिक मंच
(C) विश्व बैंक
(D) विश्व व्यापार संगठन (WTO)

Answer : विश्व बैंक

Explanation : व्यापार सुगमता सूचकांक (Ease of Doing Business Index) विश्व बैंक जारी करता है। विश्व बैंक समूह का कार्य विश्व के देशों को वित्तीय सलाह देना तथा अंतर्राष्ट्रीय निवेश को बढ़ावा देना है। इसके साथ-साथ वर्ष 2003 से ही विश्व बैंक समूह प्रतिवर्ष (Combined Ease of Doing Business Index) रिपोर्ट जारी करता है। इस सूचकांक में विश्व के सभी देशों को व्यापार की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर किए गए बनियादी बदलावों के आधार रैंकिंग प्रदान की जाती है।

विश्व के सभी देशों की अर्थव्यवस्थाओं को रैकिंग देने से संबद्ध तथा दैनिक क्रिया कलापों से संबद्ध 11 क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले विनियमों को मापा जाता है। वर्तमान में वर्ष 2016 के सूचकांक हेतु 189 देशों की अर्थव्यवस्थाओं की तुलना एवं समीक्षा की गई। इस वर्ष की रिपोर्ट का मुख्य विषय नियामकीय गुणवत्ता और क्षमता (Measuring Regulatory Quality and Efficiency) को माना गया। Ease of DoingBusiness Index के 11 प्रमुख संकेतक हैं। ये हैं–व्यवसाय आरंभ करना, निर्माण रैंकिंग प्रदान करना, विद्युत सुविधा पाना, संपत्ति पंजीकरण, ऋण प्राप्त करना, अल्प संख्यक निवेशकों के हितों का संरक्षण, करों का भुगतान, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अनुबंध को लागू करना, दिवालियापन का समाधान श्रम बाजार विनियमन शामिल है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 के सूचकांक में श्रम बाजार विनियमन सम्मिलित नहीं था।
Tags : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vyapar Sugamta Suchkank Kaun Jari Karta Hai