ओजोन परत में छिद्र से क्या तात्पर्य है?

(A) ओजोन परत में छिद्र
(B) क्षोभमण्डल में ओजोन परत का कम होना
(C) समताप मण्डन में ओजोन परत की मोटाई कम होना
(D) क्षोभमण्डल में ओजोन परत की मोटाई अधिक होना

asked-questions
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

Answer : क्षोभमण्डल में ओजोन परत का कम होना

औद्यौगिक विकास के चलते हानिकारक रसायनों जैसे सीएफसी (क्लोरो—फ्लोरो कार्बन) और क्लोरीन गैस का वायुमण्डल में घुलना जारी है। इनके कारण ओजोन परत को खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि ये रसायन और गैस ओजोन मण्डल में पहुँचकर ओजोन को आॅक्सीजन में विघटित कर रहे हैं, जिससे ओजोन परत का दक्षिण ध्रुव से क्षरण हो रहा है और उसमें छेद हो गए हैं। सबसे पहले एफएम रोलैण्ड ने ओजोन में छिद्र होने की जानकारी दी। निम्बस—7 उपग्रह ने ओजोन छिद्र की उपस्थिति दर्ज की थी।
Tags : विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : What Do You Mean By Hole In The Ozone Layer