आयकर फार्म-15सीए/15सीबी क्या है?

Answer : विदेश में पैसे भेजने के लिए फॉर्म

Explanation : आयकर फार्म-15सीए और 15सीबी का मतलब आइये जानते है। फॉर्म 15सीए– विदेश में पैसे भेजने के लिए व्यक्ति का यह फॉर्म भरना होता है। यह बताता है कि भुगतान किसको और किस खाते में किया जा रहा है। कुल मिलाकर इस फॉर्म का इस्तेमाल भुगतान की जानकारी जुटाने के लिए किया जाता है। इस फॉर्म के जरिए प्राप्तकर्ता को मिलने वाली भुगतान पर टैक्स देनदारी का पता लगाया जाता है। वही फॉर्म 15सीबी– यह सिर्फ एक प्रमाणपत्र होता है, जिस पर सीए के हस्ताक्षर की जरूरत होती है। इससे पता चलता है कि आप किस तरह का टैकेस जमा कर रहे हैं और टैक्स की दर क्या है। फॉर्म 15सीए भरते समय फॉर्म 15सीबी की कुछ जानकारियों की जरूरत पड़ती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : What Is Income Tax Form 15ca 15cb