निक्की (Nikkei) क्या है?
(A) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक
(B) जापान के केंद्रीय बैंक का नाम
(C) जापान का विदेशी मुद्रा बाजार
(D) देश के योजना आयोग का जापानी नाम
Question Asked : UPPCS (Mains) 2008
Answer : टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक
निक्की (Nikkei) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक है। टोक्यो स्टॉक एक्स्चेंज संक्षेप में टोशो एक स्टॉक एक्सचेंज है जो टोक्यो, जापान में स्थित है। अपनी सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण के आधार पर यह एशिया का सबसे बड़ा व दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। अप्रैल 2015 में 2,292 सूचीबद्ध कंपनियों के साथ इसका संयुक्त बाजार पूंजीकरण 4.09 खरब अमेरिकी डॉलर था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : IBPS, SBI, RBI Exams