एंजाइना पेक्टोरिस का मुख्य कारण क्या है?
(A) स्नायविक रोग
(B) गैस्ट्रिक रोग
(C) श्वसन रोग
(D) हृदय रोग
Explanation : एंजाइना पेक्टोरिस का मुख्य कारण ह्रदय रोग (Cardiac disease) है। सामान्यतः एंजाइना पेक्टोरिस में सीने में दर्द अथवा बेचैनी होती है। इसके अन्य कारण है (1) केरोनस आर्टरीज में से किसी एक का एकाएक सिकुड़ना है, जो अस्थाई होता है। यह संकुचन, वाहिनी से रक्त के प्रवाह को कम कर देता है अथवा रोक देता है, और इस कारण हृदय के एक हिस्से में आक्सीजन युक्त रक्त नही पहुँच पाता है (2) एथेरोस्क्ले रोसिस (3) धुम्रपान (4) लंबे समय से होने वाले मनोवैज्ञानिक तनाव (5) ठंड का प्रभाव (6) आयु बढ़ना (7) नमक का अधिक प्रयोग करना।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams