‘सागरमाला परियोजना’ भारत में कब लागू की गई थी?

(A) मार्च, 2015
(B) मार्च, 2016
(C) मार्च, 2014
(D) दिसम्बर, 2015

asked-questions
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

Answer : 25 मार्च, 2015

'सागरमाला परियोजना' भारत में 25 मार्च, 2015 को लागू की गई थी। सागरमाला परियोजना भारत के बन्दरगाहों के आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार की एक रणनीतिक तथा ग्राहक उन्मुख पहल है। इस परियोजना का उदृदेश्य तट के किनारे तक पहुँचने के लिए एकीकृत परिवहन औरा बुनियादी ढाँचे का विकास करना है। इसक तहत तटीय आर्थिक क्षेत्र (सीईजेड) का विकास किया जाएगा। इस परियोजना के अन्तर्गत छह मेगापोर्ट (सागर द्वीप,पाराद्वीप बाहरी हार्बर, सिखर्जी, इनायम, बेलीकेरी, वघावन) बनाने की योजना है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : When Was Sagarmala Project Launch In India