सेल (SAIL) की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1974 में
(B) 1984 में
(C) 1990 में
(D) 1964 में

Answer : 1974 में

सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड) की स्थापना 1974 में की गई थी। यह भारत में इस्पात निर्माण में सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का कारोबार 50,627 करोड़ रूपये है और यह देश में लाभ कमाने वाली 7 शीर्ष कंपनियों में से एक है। यह पूर्णतः एकीकृत लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है। कंपनी में घरेलू निर्माण, इंजीनियरी, बिजली, रेलवे, मोटरगाड़ी और सुरक्षा उद्योगों तथा निर्यात बाजार में बिक्री के लिए मूल तथा विशेष, दोनों तरह के इस्पात तैयार किए जाते हैं। बतादें सेल ने ही दुनिया की सबसे ऊंची 182 मीटर प्रतिमा “स्टैचु ऑफ यूनिटी” के निर्माण के लिए लगभग 12000 मीट्रिक टन स्टील (कुल स्टील ज़रूरत का 50% स्टील) की आपूर्ति की थी।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : When Was Sail Established