स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई?

(A) 24 जनवरी, 1973
(B) 19 जनवरी, 1984
(C) 24 जनवरी, 1990
(D) 19 जनवरी, 1964

Answer : 24 जनवरी, 1973

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) की स्थापना 24 जनवरी, 1973 को हुई। तब कम्पनी की अधिकृत पूंजी 20 अरब रु. थी। 1978 में सेल का पुनर्गठन किया गया और इसे एक परिचालन कम्पनी बनाया गया। यह भारत की सर्वाधिक इस्पात उत्पादन करने वाली कम्पनी है। यह पूर्णतः एकीकृत लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : When Was The Establishment Of Steel Authority Of India Limited