विश्व के इतिहास में पहली परमाणु आपदा कब हुई थी?

(A) 16 अगस्त, 1945
(B) 26 अगस्त, 1945
(C) 8 अगस्त, 1945
(D) 6 अगस्त, 1945

asked-questions
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

Answer : 6 अगस्त, 1945

विश्व के इतिहास में पहली परमाणु आपदा 6 अगस्त, 1945 को हुई थी। पहला परमाणु बम 6 अगस्त, 1945 को हिरोशिमा पर और दूसरा 9 अगस्त, 1945 को नागासाकी पर गिराया गया था। इसके बाद से आज तक हमले के लिए दोबारा परमाणु हथियार का प्रयोग नहीं हुआ। हिरोशिमा पर गिराए गए बम का नाम 'फैट मैन' था। हिरोशिमा पर जो बम गिराया गया उसे ले जाने वाले विमान का नाम 'इनौला गै' था। जिस विमान से दूसरा बम गिराया गया उसका नाम 'Bockscar' था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी कब विश्व में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : When Was The First Nuclear Disaster In The History Of The World