विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति किस देश की है?
(A) आइसलैण्ड
(B) अर्जेन्टीना
(C) फिलीपींस
(D) पनामा
Answer : अर्जेन्टीना (Argentina)
विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति अर्जेन्टीना देश की मैरिया एसाबेल पेरॉन है। वहीं लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित विश्व के किसी भी देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति विगदिस फिनवोगादोतीर (आइसलैण्ड) के नाम है। जबकि भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील (Pratibha Patil) थी। वह स्वतन्त्र भारत के 60 साल के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति तथा क्रमानुसार 12वीं राष्ट्रपति बनीं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : प्रथम महिला, राष्ट्रपति, विश्व में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams