सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुध
(D) नेप्चून

planets

Answer : बुध (Mercury)

सबसे छोटा ग्रह बुध ग्रह है। यह सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह है। यह सौर मंडल के सभी ग्रहों में सबसे छोटा है और वजन के हिसाब से भी सबसे कम है। इसका परिक्रमण काल लगभग 88 दिन है। बुध की धरती क्रेटरों से अटी पडी है तथा बिलकुल हमारे चन्द्रमा जैसी नजर आती है, जो इंगित करता है कि यह भूवैज्ञानिक रूप से अरबो वर्षों तक मृतप्राय रहा है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Which Is The Smallest Planet