वर्तमान में तुर्की के राष्ट्रपति कौन है?

(A) मुहर्रम इंचे
(B) रेचेप तैयप एर्दोगन
(C) अब्दुल्ला गुल
(D) सेलाहत्तीन देमिरतास

Question Asked : UPSC, PSC, RRB, IBPS, SSC Exams

Answer : रेचेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan)

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में ही जीत हासिल की। इस तरह वह दूसरी बार तुर्की के राष्ट्रपति बनेंगे। चुनाव में अर्दोआन को 53% जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इंचे को 31% वोट मिले हैं। अर्दोआन 2014 में तुर्की का राष्ट्रपति बनने से पहले 11 साल तक तुर्की के प्रधानमंत्री थे।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी कौन क्या है तुर्की राष्ट्रपति
Related Questions
Web Title : Who Is Currently The Turkey President