इंटरनेट के जन्मदाता कौन है?
(A) विन्टन जी. सर्प
(B) रे. टॉमलिंसन
(C) टिम वर्नर्स-ली
(D) सबीर भाटिया
इंटरनेट के जन्मदाता विन्टन जी. सर्प है। इन्टरनेट की शुरूआत 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी (ए0आर0पी0ए0) नाम का नेटवर्क लांच करने के साथ हुई, जो युद्ध के समय एक दूसरे को गोपनीय सूचना भेजने के प्रयोग में लाया गया। 1972 में रेटॉमलिसंन ने पहला ईमेल संदेश भेजा।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams